मुख्य समाचार
मुरैना जिले के समस्त थानों में यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई ।
पुलिस मुख्यालय PTRI भोपाल के निर्देशानुसार आज सड़क सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के तहत मुरैना जिले के समस्त थानों में यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ अधि./कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई गई। थाना यातायात में शपथ ग्रहण समारोह में मान.महापौर मुरैना, श्रीमान कलेक्टर महोदय,म.प्र.पि.व.प्र. अध्यक्ष मान. श्री रघुराज कंषाना जी, दिमनी विधायक मान.श्री रवींद्र सिंह जी ,उपुअ यातायात श्री अहिरवार सर एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
