मुख्य समाचार
ग्वालियर सिरफिरे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।
ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में बीती देर रात डेढ़ दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है, जिसमें बाईक सवार दो बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है। बदमाशों द्वारा फोड़े गए वाहन बदमाशों द्वारा फोड़े गए वाहन पहले भी हो चुकी है घटना घटना थाटीपुर थाना अंतर्गत सुरेश नगर और गल्ला कोठार इलाके की बताई जा रही है। पीड़ित वाहन मालिकों का कहना है कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात बाईक सवार दो बदमाशों ने सरिए से वारदात कारीट की है। उन्होंने बताया है कि अज्ञात आरोपियों ने महज 45 मिनिट में एक के बाद एक डेढ़ दर्जन चार पहिया वाहनों को निशाना बनाते हुए उनके कांच तोड़ दिए हैं। कार मालिक नारायण श्रीवास्तव और शिवम गौतम का कहना है कि पिछले माह भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें चार पांच कारों के कांच अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिए थे। वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। पीड़ितों ने पुलिस को CCTV फुटेज उपलब्ध कराए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। CCTV फुटेज में तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपियों का सुराग लगाने के लिए मुखबिरों का सहयोग ले रही है। फिलहाल पुलिस ने बाईक सवार अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। .
