मुख्य समाचार
गिरिडीह में ट्रकों को अगवा करने वाले गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार।
गिरिडीह, पुलिस ने मालवाहक ट्रकों का अगवा करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी बरामद किया है। आरोपितों ने बुधवार देर रात स्विफ्ट डिजायर का इस्तेमाल कर इस ट्रक को जिले के निमियाघाट से अगवा किया था, जिसे गिरिडीह शहर में किसी जगह खपाना था। इसे पहले ही डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों में धनबाद के झरिया, धनसार और बलियापुर से राहुल राय, गंगा सागर यादव, रविंद्र पासवान, शिवाजी कुमार, सूरज कुमार और परशुराम शामिल हैं।
