ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

गाजियाबाद में कुख्यात की यूट्यूब पर वीडियो देख आया आइडिया, उद्यमी का पूर्व ड्राइवर साजिशकर्ता

गाजियाबाद: कविनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपियों को लेकर जाती पुलिस टीम।गाजियाबाद में फैक्ट्री उद्यमी आशीष गर्ग से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं। खुलासा हुआ है कि मेरठ के कुख्यात बदमाश सुमित जाट की यूट्यूब पर वीडियो देखकर इन बदमाशों ने उद्यमी को रंगदारी की कॉल की थी।कॉल कर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पैसा देने को बुलायाDCP (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया, 2 दिसंबर को कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले उद्यमी आशीष गर्ग के पास एक फोन आया। फोन करने वालों ने बदमाश सुमित जाट का नाम लेकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी का पैसा देने के लिए उद्यमी को पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बुलाया गया था। पैसा न मिलने पर उद्यमी के कत्ल की धमकी दी थी। सुमित जाट कुख्यात बदमाश है। मेरठ, बागपत और हरियाणा में उस पर कई कत्ल करने के आरोप हैं। इसलिए उद्यमी दहशत में आ गया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।रंगदारी की कॉल दीपक ने की थी, उसे पैर में गोली लगी है।मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली भी लगीDCP ने बताया, मुखबिरी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर मंगलवार देर रात कविनगर थाना पुलिस ने बदमाशों को मुखर्जी पार्क चौराहा के नजदीक घेर लिया। यहां दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी दीपक उर्फ गोलू उर्फ गुलवा के पैर में गोली लगी। जबकि दो अन्य आरोपियों अंकित व अभिषेक को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि रंगदारी मांगने के लिए मधुबन बापूधाम क्षेत्र के मोरटा से एक मजदूर से फोन लूटा गया था। उद्यमी के परिवार की जानकारी उसके पूर्व ड्राइवर अभिषेक उर्फ चिंटू ने आरोपियों को दी थी। जिसके बाद उन्होंने कॉल करके रंगदारी मांगी थी।

Related Articles

Back to top button