मुख्य समाचार
ग्वालियर के डबरा में 35 लाख की लूट का मामला फरार चल रहे आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर।
डबरा गल्ला व्यापारी से 35 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है। उसके खजूरियाई स्थित निवास पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई है, इसमें दो कमरे और टीन सेड तोड़ा गया है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ है। लूट के आरोपी संतोष चौहान के घर टीम ने पहुंचकर बुलडोजर चलाया और उसके पुराने कच्चे पक्के मकान को तोड़ दिया है। प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। कुछ भाग अवैध होने के चलते कार्रवाई की गई। दबाव बनाने को लेकर भी यह कार्रवाई की है। बताया गया है कि दो मकान है। इसमें संतोष के एक मकान को तोड़े जाने की कार्रवाई की गई है। अभी तक लूट के मामले में सात लोग पकड़े जा चुके है। करीब 26 लाख रुपए बरामद किए गए है। लेकिन अभी तक संतोष फरार चल रहा है। बता दें कि शहर के पॉश इलाके ठाकुर बाबा रोड पर गल्ला व्यापारी सेवक राम बजाज निवासी सिंधी पंचायती गुरुद्वारा के समीप ढीमर मोहल्ला, जो कि बाइक से बैंक से 35 लाख रुपए लेकर जा रहे थे। दोपहर तीन बदमाशों ने कट्टे से फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें सभी आरोपी पकड़े जा चुके है, पर संतोष फरार
