मुख्य समाचार
दतिया । बुजुर्ग माता-पिता, के सामने ट्रेन से कट गया इकलौता बेटा।
दतिया। सोनागिर स्टेशन पर माता-पिता के सामने उनका जवान बेटा ट्रेन की चपेट में आ गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया। हुआ यूं कि गुना निवासी रस्सी कारोबारी कैलाश चंद जैन अपने 21 वर्षीय बेटे वेद जैन पत्नी मीना, दामाद भरत जैन के साथ सोनागिर सिद्धक्षेत्र के लिए निकले थे। बांद्रा से झांसी जाने वाली ट्रेन में उनका रिजर्वेशन था। रविवार की सुबह करीब 4 बजे सिग्नल न मिलने के कारण ट्रेन खड़ी हो गई। इसी दौरान ट्रेन में सवार कैलाश चंद जैन व उनका परिवार उलटी दिशा में ट्रैक पर उतर गया। और रेलवे ट्रेक को पार करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक की ओर सभी जाने लगे। इसी दौरान मेन ट्रैक पर फास्ट गाड़ी गुजरने लगी। गाड़ी की चपेट में वेद आ गया जो कि बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी के साथ पीछे चल रही मां मीना जैन को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया पर इसी दौरान उसकी मौत हो गई। i बुझ गया घर का चिराग जीआरपी चौकी प्रभारी सुभाष मिश्रा के मुताबिक भरत जैन ने बताया कि मृतक वेद जैन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके दो बहनें हैं। सभी लोग गुना से ट्रेन में सवार हुए थे उन्हें दतिया उतरना था लेकिन अचानक सोनागिर स्टेशन पर गाड़ी रुक जाने से जल्दी पहुंचने के फेर में स्टेशन पर उतर गए। और हादसे का शिकार हुआ।इस घटना से न केवल घर का चिराग बुझ गया बल्कि बहनों से भाई छिन गया। जीआरपी ने कायमी कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मां के पैर में चोट बताया कि मृतक की मां मीना जैन के पैर में भी गंभीर चोट है। उन्हें इलाज के लिए पहले तो जिला चिकित्सालय भेजा गया पर हालत खराब होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है।
