मुख्य समाचार
नारायणी होस्पिटल की लापरवाही से , प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत।
मुरैना। में डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का साफ कहना है कि उनकी लापरवाही से प्रसूता के ब्लीडिंग शुरु हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने प्रसूता का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना सोमवार की है। बता दें, कि मुरैना के बागचीनी थानार्न्तगत आने वाले तोर गांव निवासी खुशबू पत्नी प्रदीप गर्भवती थी। उसके परिजनों ने उसे मुरैना शहर स्थित नारायणी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। भर्ती के कुछ देर बाद उसके मरी हुई बच्ची ने जन्म लिया। इसके साथ ही उसके ब्लीडिंग शुरु हो गई। ब्लीडिगं शुरु होने पर नारायणी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। इस पर युवती के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। उसके परिजन उसे एम्बूलेंस से ग्वालियर ला ही रहे थे कि रास्ते में टेकरी गांव के पास उसकी मौत हो गई
