फायरिंग करने से रोका तो साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से बोला धावा

जालंधर; पंजाब के जालंधर शहर में पुलिस थाना रामामंडी के तहत आते लद्देवाली में विवाह की खुशियों के रंग में कुछ युवकों द्वारा भंग डालने की कोशिश का मामला सामने आया है। युवकों ने विवाह से पूर्व रखे गए जागो कार्यक्रम में पहुंच कर खूब हुड़दंग मचाया और तेजधार हथियारों से हमला करके तीन लोगों घायल कर दिया। तीनों को देर रात सिविल अस्पताल में लाया गया।सिविल अस्पताल में पहुंचे घायलों ने बताया कि उनके घर पर विवाह समारोह चल रहा है। देर रात जागो का कार्यक्रम था और वहां पर तीन युवक बिल्ला, मोटा और अलबर्ट अपने साथियों के साथ आए और हुल्लड़बाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने पिस्तौल निकालकर फायरिंग करनी चाही तो परिवार के सदस्यों ने उनके पिस्तौल पकड़ लिए।घायल शिव कुमार जिनके बेटे की शादी है उसने कहा कि उन्होंने युवकों को समझाया कि वह फायरिंग न करे और उनके घर से चले जाएं। वह उस वक्त तो उनके घर से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ आए और हमला कर दिया।हमले में घायल युवकतेजधार हथियारों से नाच रहे लोगों पर हमलाशिव कुमार ने कहा कि जिस युवकों ने उनके यहां विवाह में शामिल होने आए रिश्तेदारों पर जिस वक्त हमला किया उस वक्त सभी जागो के दौरान नाच गाना कर रहे थे। अचानक जालंधर कैंट के रहने वाले बिल्ला, मोटा और अलबर्ट अपने साथियों के साथ और उन्होंने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। शिव कुमार ने कहा कि उनकी टांग में पीछे छुरे या फिर किरच से वार किया गया है। अब उनकी टांग काम नहीं कर रही है और खून भी काफी बह गया है। एक युवक के माथे पर तेजधार हथियार मारा। एक अन्य युवक को हाथ में चोट आई है।