अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साले के तिलक की तैयारियों में जुटा था

चंदौली: चंदौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के खंडेहरा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार धरहरा गांव निवासी नंदलाल यादव (35) घायल होकर सड़क पर गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस के सहयोग से घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।धरहरा मड़ई गांव निवासी रामविलास यादव के चार पुत्र नंदलाल यादव, अमित, मोती और छोटू और दो पुत्री सरिता यादव और अनीता है। नंदलाल यादव घर का बड़ा पुत्र था। ट्रक चालक के साथ ट्रक मालिक था। शनिवार को लक्ष्मणगढ़ में साले का तिलक था, जिसकी तैयारी को लेकर जुटा हुआ था। इसको लेकर नंदलाल देर शाम अपने रिश्तेदार के साथ महगांव गया हुआ था।चंदौली में हादसे में युवक की मौत के बाद गमगीन परिजन।जिला अस्पताल में गई जानवहां से अपने रिश्तेदार की बाइक लेकर घर लौट रहा था तभी अचानक सामने से सकलडीहा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन सामने से टक्कर मारते हुए भाग गया। मौके पर नंदलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पत्नी रंजना, पुत्र आकाश और पुत्री अन्नू का रोते रोते बुरा हाल हो गया।हेलमेट पहना होता तो बच जाती जानग्रामीणों के अनुसार नंदलाल यादव बचपन से ही मेहनती था। ट्रक चलाते चलाते ट्रक का मालिक बन गया। माता पिता के साथ भाई व बहनों का शिक्षा व परवरिश करता था। घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र था। युवक की मौत के बाद लोग बार बार कह रहे थे कि काश हेलमेट पहना होता या घर पर रुक गया होता तो जान बच जाती।