मुख्य समाचार
मुरैना में बदमाशों के हौसले बुलंद दुकानदार व उसकी पत्नी व बेटे के साथ दर्जन भर युवकों ने की मारपीट ।
मुरैना के जौरा कस्बे में दर्जन भर लोग एक साथ आए और उन्होंने एक दुकानदार, उसकी पत्नी व लड़के के साथ मारपीट की। इस दौरान उन लोगों ने कट्टे से हवाई फायर भी किए। इस घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बता दें, कि जौरा कस्बे के पगारा रोड पर शराब व भांग का ठेका है। उसी के पास राजेन्द्र राठौर की किराने की दुकान है। दोपहर के लगभग 3 बजे के समय दर्जन भर लोग बगल की दुकान से गांजा लेने पहुंचे तथा उसी दौरान उन्होंने उसकी दुकान में तोड़-फोड़ शुरु कर दी। जब मौके पर माजूद दुकानदार राजेन्द्र व उसकी पत्नी शशि राठौर व लड़के अंकित व अमित ने उन लोगों को रोका तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इसके साथ ही उन्होंने कमर से कट्टे निकालकर हवाई फायर कर दिए। फायर की आवाज सुनकर वहां लोग एकत्रित हो गए। दुकानदार व उसका परिवार दुकानदार व उसका परिवार दारू पीने से रोकने पर बढ़ा विवाद इस घटना के पीछे मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि वे लोग गुरुवार के दिन वहां शराब पी रहे थे। इस पर दुकानदार राजेन्द्र व उसके लड़कों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्हें शराब पीने से रोका था। इस बात से वह लोग नाराज हो गए और उन्होंने दूसरे दिन आज आकर उन लोगों के साथ मारपीट कर दी व उनकी दुकान का सारा सामान सड़क पर फैंक दिया। दुकानदार के बेटे की पीठपर मारपीट के निशान दुकानदार के बेटे की पीठपर मारपीट के निशान आधा घंटे चला ड्रामा नहीं आई पुलिस इस मामले में सबसे खास बात यह है कि दिन में दर्जन भर लोग मारपीट व लूटपाट करते रहे। उन लोगों के मुताबिक लूटपाट करने वाले उसकी दुकान में रखे पांच हजार रुपए भी लूट कर ले गए लेकिन पुलिस नहीं आई। यह सब दोपहर में हुआ और इस दौरान वहां भीड़ लगी रही लेकिन पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं था।
