ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
हरियाणा

122 टू-वहीलरों का जाली कागजातों से लोन; SS मोटर्स के मालिक समेत 6 पर FIR

नारनौल। हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में फर्जी लोन एग्रीमेंट देकर करीब 122 लोगों के फर्जी कागजात तैयार कर दो पहिया वाहनों का लोन करवा लिया गया। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी को करीब 1 करोड़ रुपए का चुना लगाया गया है। पुलिस ने अब 6 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी मामले में अभी तक नहीं हुई है।इन पर कंपनी से धोखाधड़ी के आरोपश्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर दीपक कुमार ने एसपी को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि जिला चरखी दादरी के एसएस मोटर्स के प्रोपराइटर प्रद्यूमन, श्रीराम सिटी फाइनेंस के बिजनेस एसोशिएट रोहित निवासी लुहारू जिला भिवानी, नारनौल के गांव कारोली निवासी फील्ड इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रविंद्र कुमार, भिवानी जिला के प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू शर्मा के अलावा क्रेडिट टीम के जसपाल और अवनीश ने मिलीभगत कर फर्जी लोन एग्रीमेंट देकर टू व्हीलर व्हीकल और अन्य वाहनों का लोन करवा लिया।एसएस मोटर का प्रोपराइटर मास्टर माइंडशिकायत में बताया गया है कि उनकी कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस आरबीआई से मंजूर शुदा कंपनी है। गत दिनों ऑडिट टीम बेचे गए वाहनों की जांच की तो 15 ग्राहकों के लोन एग्रीमेंट में से 13 एग्रीमेंट फर्जी मिले। जिनमें फर्जी आईडी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, डीलर इन वॉयस, बीमा के कागजात केवाईसी आदि फर्जी पाए गए। इसमें मास्टरमाइंड की भूमिका चरखी दादरी निवासी एसएस मोटर के प्रद्यूमन की है।सभी डॉक्यूमेंट फर्जी मिलेइसके बाद ऑडिट टीम ने जांच की तो पाया की कुल 122 दोपहिया वाहनों के फर्जी कागज लोन मे लगा रखे हैं। जांच की तो दिए गए पते पर कोई भी वहां व्यक्ति नहीं मिला। सभी 122 के आईडी प्रमाण और रिहाइश प्रमाण फर्जी पाए गए। 122 दोपहिया वाहनों के लोन का भी कोई बैंक रिकॉर्ड नहीं मिला। ग्राहकों की बैंक अकाउंट डिटेल रिकॉर्ड भी झूठी पाई गई। इनमें से कई ग्राहकों के लोन की किस्त प्रद्यूमन अपने पर्सनल अकाउंट से जमा करता रहा। इस प्रकार उन्होंने कंपनी के साथ 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

Related Articles

Back to top button