ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
पंजाब

गुजरात चुनाव में प्रचार पर गए CM भगवंत मान ने की पुष्टि, जल्द लाया जाएगा भारत

अमृतसर: अमेरिका में कैलिफोर्निया में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी का संशय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हटा दिया है। गुजरात चुनावों में प्रचार पर गए भगवंत मान ने एक प्रेसवार्ता के दौरान गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। इतना भी कहा है कि जल्द ही गोल्डी बराड़ को पंजाब लाकर पूछताछ की जाएगी।गोल्डी बराड़।मुख्यमंत्री भगवंत मान फिलहाल गुजरात में चुनाव प्रचार पर गए हुए हैं। जहां आज उन्होंने पत्रकार वार्ता में गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी को कंफर्म करते हुए उसे जल्द पंजाब लाने की बात कही है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री होने के नाते वह गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी कंफर्म करते हैं। आज सुबह ही गोल्डी बराड़ को अमेरिका में अरेस्ट कर लिया गया है। जल्द पंजाब में गैंगस्टर कल्चर खत्म होगा। यह गैंगस्टर विदेश में बैठे हैं, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है।पंजाब को टूटने नहीं दिया जाएगासीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सोशल बोंडिंग को टूटने नहीं दिया जाएगा। गैंगस्टर विदेश में बैठक लूटपाट, फिरौती, हत्या का खेल खेलते हैं। लेकिन पंजाब के लोग समझदार हैं और इसे तोड़ने की कई बार कोशिश हुई। लेकिन हर बार वे विफल रही है। पंजाब सरकार इसे कभी टूटने नहीं देगी।पिता बलकौर सिंह के साथ सिद्धू मूसेवाला की एक पुरानी तस्वीर।गोल्डी बराड़ के नाम का जारी हुआ था रेडकार्नर नोटिस जारीसीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने गोल्डी बराड़, जो कत्ल, फिरौती, किडनैपिंग जैसी घटनाओं में संलिप्त था, का पहले रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया। इसके बाद वह पकड़ा गया है और अब जल्द उसे पंजाब लाकर पूछताछ की जाएगी।सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है गोल्डी बराड़पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। उस वक्त मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। कुल 6 शूटर ने मूसेवाला को गोलियां मारी थीं। जिनमें से 4 गिरफ्तार हो गए। वहीं 2 को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस पूरी हत्या की प्लानिंग विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने की थी। यह हत्या उसने लॉरेंस के साथ मिलकर प्लान की थी।पिता दे चुके थे पंजाब सरकार को नोटिससिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी पर गुरुओं का शुक्राना किया है। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पिता पंजाब सरकार व पुलिस की ढीली कार्रवाई से खफा हो गए थे। बीते महीने ही उन्होंने पंजाब सरकार को 1 महीने का समय देते हुए विदेश चले जाने व केस वापस लेने की बात कही थी। गुरुवार को ही उन्होंने अमृतसर में गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी पर 2 करोड़ रुपए का इनाम घोषित करने की भी बात कही थी।

Related Articles

Back to top button