मुख्य समाचार
जबलपुर चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिटी बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर बाइक, कार और ई रिक्शे पर चढ़ गई। हादसे में 2 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं बस ड्राइवर की मौत हो गई। जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के दमोहनाका चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती सिटी बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर बाइक, कार और ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 2 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बस चालक को इलाज के लिए ले जा रही थी, इस दौरान बस ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है
