पत्नी बोली- ड्यूटी से वापस आए थे, कारबाईन साफ करते समय हो गई फाय

चित्रकूट: चित्रकूट मिर्जापुर के पूर्व सपा सांसद बालकुमार पटेल के गनर योगेश मिश्रा की कारबाईन से गोली चल गई। अचानक हुए फायर से गनर के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही योगेश मिश्रा फौज के बाद प्रदेश पुलिस में हुए थे भर्ती। मिर्जापुर में तैनाती के बाद पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के साथ उनकी चित्रकूट में तैनाती हो गई थी।इलाज के दौरान हो गई मौतदेर रात जिला मुख्यालय स्थित बलदाऊगंज स्थित आवास में यह घटना हुई है। गनर की पत्नी के मुताबिक ड्यूटी से आने के बाद योगेश कारबाईन में फंसी गोली को निकाल रहे थे। तभी अचानक से गोली चलने की आवाज आई। उन्होंने मौके पर देखा तो पति योगेश मिश्रा खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख योगेश को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज पहुंचकर उनको स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।