कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर दिनभर किया चक्काजाम; धर्म परिवर्तन के मामले का विरोध

जशपुर: जशपुर जिले में प्रेम विवाद के मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरुवार को बंद बुलाया। सुबह से ही हिंदू संगठनों के सदस्य सड़कों पर उतर आए और खुली हुई दुकानों को बंद करवाने लगे। इसके बाद उन्होंने कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला। शहर की दुकानें दिनभर बंद रहीं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रैली की शक्ल में शहर के मुख्य मार्गों और गलियों का भ्रमण किया। इस दौरान इक्का-दुक्का जगहों पर पुलिस-प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में प्रवेश करने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए गम्हरिया स्थित गांधी चौक पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से लगाकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। इधर हालात नहीं बिगड़ें, इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।शहर की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवान।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि शहर बंद और चक्काजाम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि संगठनों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। भारी वाहनों को पुलिस-प्रशासन ने शहर से बाहर ही रोक दिया है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मुख्य चौक-चौराहों के साथ गली-मोहल्लों में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।भारी संख्या में पुलिस रही तैनात।बता दें कि जशपुर जिले में लव जिहाद का आरोप लगाकर मंगलवार रात सैकड़ों लोगों ने SP ऑफिस का घेराव कर दिया था। भारी संख्या में लोग एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे। पूरा विवाद लगभग 16 दिन पहले उस समय शुरू हुआ था, जब कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जशपुर कोतवाली पुलिस ने युवती को मुस्लिम युवक के घर से बरामद कर सखी वन स्टॉप केंद्र में भेजा था।लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन।दूसरे धर्म की युवती ने काउंसलिंग में बताया कि वो मुस्लिम युवक शाहबाज अंसारी से प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। वो अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती। इसके बाद युवती को युवक को ही सौंप दिया गया था, लेकिन पूरे मामले में मंगलवार को तब माहौल गरमा गया, जब युवती का धर्म परिवर्तन करने का एक शपथ पत्र सामने आया था। इसके सामने आते ही शहरवासी आक्रोशित हो गए। सुबह दोनों समुदायों के युवाओं के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी। समझाइश के बाद दोनों पक्षो में सुलह हो गई थी, लेकिन शाम होते-होते मामले ने सांप्रदायिक रंग पकड़ लिया।मंगलवार को एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए थे सैकड़ों लोग।मुस्लिम युवक के घर मिली युवती, मचा हंगामा:धर्म परिवर्तन का एफिडेविट मिलने पर भीड़ ने घेरा SP ऑफिस, लड़की ने कहा- प्यार करती हूंयुवती के समाज के लोग एकजुट होकर रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंच गए थे। वे आरोपी लड़के की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए थे। हालांकि उस वक्त समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया था, लेकिन आज गुरुवार को हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर जशपुर बंद का आह्वान किया था।