बस्ती में बच्चों से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला तक पहुंची, 109 लोगों की हुई जांच

बस्ती: बस्ती में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की टीम ने नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।बस्ती में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की टीम ने नगर पंचायत नगर बाजार में शामिल बकैनिया द्वीप स्थित काली मंदिर परिसर में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 90 साल की बुजुर्ग महिला कमला देवी समेत 109 लोगों ने अपने सेहत की जांच कराई।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, उन्हे दवाएं दी और उचित परामर्श दिया। योग प्रशिक्षक ने योग के जरिए निरोग रहने के तरीके सिखाए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव की अगुवाई में आयोजित चिकित्सा शिविर में जोड़ों के दर्द, पेट के रोगियों की संख्या अधिक रही।बस्ती में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की टीम ने नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।90 वर्षीय बुजुर्ग को दी जोड़ों की दवावायरल फीवर व दमा आदि के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उन्हे समुचित इलाज उपलब्ध कराया गया। शिविर में 90 वर्षीय कमला देवी जहां लंबे समय से जोड़ों के दर्द से पीड़ित मिलीं, वहीं 85 वर्षीय शांती देवी, बदामा देवी व अन्य महिलाओं के विभिन्न रोगों का परीक्षण कर उन्हे नि:शुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।योग प्रशिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव ने महिलाओं व बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी।योग प्रशिक्षिका ने दी जानकारीयोग प्रशिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव ने महिलाओं व बच्चों को योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न योग के बारे में बताते हुए कहा कि इसे अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल कर वे न केवल रोग से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि योग को अपनाकर निरोगी भी बने रह सकते हैं। स्वास्थ्य टीम में चीफ फार्मासिस्ट आरपी सिंह, गंगोली राम, रोहित प्रसाद व अन्य शामिल रहे। स्वास्थ्य शिविर को सार्थक बनाने में पूर्व प्रधान ओमजी पांडेय, पप्पू पांडेय, राम किशोर, रवींद्र नाथ पांडेय, राम चंद्र यादव, दिलीप यादव व अन्य ने सहयोग किया।