ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
हरियाणा

भालसी में सरपंच पति ने विपक्षी की वर्कशॉप की दीवार गिराई, 10 पर FIR

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव भालसी में चुनावी रंजिश का नया मामला सामने आया है। जहां नव-निर्वाचित सरपंच पति ने अपने साथियों के साथ हारे हुए दावेदार की वर्कशॉप की दीवार पर JCB चलवाकर गिरवा दी।इतना ही नहीं, आरोपी सरपंच पति समेत अन्य ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरपंच के पति समेत 10 अन्य पर IPC की धारा 147, 149, 294, 427, 447 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।वर्कशॉप को भी मिट्‌टी में मिलाने की धमकीमतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह गांव भालसी का रहने वाला है। 27 नवंबर की रात करीब 8 बजे गांव के नव-निर्वाचित सरपंच सुमन के पिता विनोद कुमार ने अपनी JCB के साथ कई शरारती तत्वों के साथ मिलकर उसकी वर्कशॉप पर धावा बोल दिया।अनिल ने बताया कि वर्कशॉप के ऊपर उसका परिवार भी रहता है। आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की। उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने वहां से जाते समय JCB से ककरोट और पीलरों से बनी लगभग 60 फीट लंबी दीवार को गिरा दिया। धमकी दी कि वे इस वर्कशॉप को भी मिट्टी में मिला देंगे।दोनों पक्ष बोले- यह चुनावी रंजिशअपने-अपने पक्ष में आरोपी व शिकायतकर्ता ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी रंजिश है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जिला पार्षद रणदीप कवि का उन्होंने स्वागत कार्यक्रम किया था। इसके अलावा सरपंच के चुनाव में भी उन्हें टक्कर दी थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए सरपंच पति ने यह वारदात की है।वहीं, आरोपी सरपंच पति विनोद ने कहा कि उसका JCB किराये पर देने का काम है। अनिल ने किराये पर JCB मंगवाई थी। इसके बाद मौके पर ड्राइवर से क्या हुआ, इसका उसे नहीं पता है। चुनाव में हारे जाने के बाद से बौखलाए दावेदार ने यह झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।

Related Articles

Back to top button