ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश काम में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारी कर्मचारी पर गिरी गाज।

राजधानी भोपाल में लापरवाही बरतने पर सचिव सुनील सिंह को निलंबित किया गया है जबकि नजीराबाद के सचिव जयराम मीणा और सचिव वीर सिंह के खिलाफ 15 दिन के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। उपयंत्री अनिल रामटेक और उपयंत्री संदीप सक्सेना को 10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है। 5 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि पर रोक एक अन्य कार्रवाई गुना जिले में की गई है। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय नयागांव का कलेक्टर द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल के समय से पहले ही स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी। वही स्कूल में ताला लगा हुआ था। जिस पर कलक्टर ने मौके पर ही हेड मास्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 5 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के भी आदेश जारी किए गए हैं। हेड मास्टर राम सिंह भूरिया को निलंबित किया गया है। इसके अलावा करण लाल सहरिया, लक्ष्मी चिडार, राम कल्याण बैरागी, रेखा बैरागी और महेश कुमार कसेरा की एक-एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। 3 शिक्षक निलंबित इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई छिंदवाड़ा जिले में की गई है। सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम द्वारा जिले के विकास खंड के प्राथमिक शिक्षक और एक सहायक अध्यापक सहित पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर अन्य शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सहायक आयुक्त द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक कृष्ण कुमार धुर्वे और शासकीय प्राथमिक शाला सहायक अध्यापक अनक लाल मसराम सहित प्राथमिक शिक्षक अटल बिहारी भारती को लापरवाही और उदासीनता बरतने पर निलंबित किया गया है। एक अन्य कार्रवाई बड़वानी जिले में की गई है। विधानसभा बड़वानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घनश्याम धनगर द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 39 सुपरवाइजर और 33 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 3 बीएलओ निलंबित 3 दिन में इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। जिसमें 3 बीएलओ द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के साथ ही कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 3 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। बीएलओ रोशन नरगावे, गार सिंह पटेल और मोहनलाल गहलोत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की कार्रवाई पूरी की गई है। उपयंत्री निलंबित एक अन्य कार्रवाई बालाघाट जिले में की गई है। आबकारी विभाग के नीलाम किए गए राजसात वाहनों की ऑफसेट प्रेस का आकलन कम दर पर करने के कारण लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री शेख मोहसीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 8 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित एक अन्य कार्रवाई उमरिया जिले में की गई है। जहां उमरिया के जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी द्वारा शासकीय योजना में भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने पर 8 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। पंचायत मानपुर क्षेत्र के 8 सचिव को प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जहां जवाब नहीं मिलने के बाद उन पर यह कार्रवाई हुई है। BLO निलंबित वहीं एक अन्य कार्रवाई भिंड जिले में देखने को मिली। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ निरंजन सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा बीएलओ गिर्राज शर्मा के कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके 10 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। 12 अधिकारी निलंबित एक अन्य कार्रवाई इंदौर जिले में की गई है। इंदौर शहर के नगर निगम को संपत्ति कर में निर्धारित सरचार्ज से ज्यादा छूट दिए जाने पर 45000 का नुकसान हो गया है। इसको लेकर 23 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अनियमितता की गड़बड़ी की जांच की गई। जिस पर दोहरा सहायक राजस्व अधिकारी अतुल मिश्रा और हरीश के साथ 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 9 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button