मुख्य समाचार
दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी का आज नारकोटेस्ट हुआ, उगले कई राज।
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का गुरुवार को नार्को टेस्ट हुआ. अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे. लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं. करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है. टीम ने मौखिक तौर पर कुछ जानकारियां भी दी है. इसमें बताया है कि आफताब ने ना केवल श्रद्धा के कत्ल की वारदात को कबूल किया है, बल्कि उसने उन सात हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिनसे उसने शव के 35 टुकड़े किए थे. Sources आफ़ताब ने नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा के कत्ल की बात कबूल की आफ़ताब ने कत्ल में 7 हथियार के बारे में भी कबूल किया, किन हथियार का इस्तेमाल किया, कहाँ उन्हें फेका था हत्या गुस्से में आकर कर दी श्रद्धा के मोबाइल कपड़े कहाँ फेके वो भी बताया , जो जांच को आगे बढ़ाने में सहायक होंगी. हालांकि इसकी फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर दो दिन बाद ही मिल सकेगी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब का नार्को टेस्ट सफल रहा है. टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल से तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे चले टेस्ट में काफी सारे सवालों के जवाब मिले हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक रिपोर्ट जल्दी ही फोरेंसिक टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी. उधर, फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक आरोपी आफताब ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. लेकिन बीच बीच में कई बार वह सो भी गया था. इसलिए उससे एक ही सवाल कई कई बार पूछने पड़े. साजिश, कत्ल, हथियार, सबूत से संबंधित सवाल फोरेंसिक मनोवैज्ञानिकों की टीम ने आरोपी आफताब से सिलसिलेवार सवाल पूछे. सवालों की शुरुआत कत्ल की साजिश से हुई. इसमें पूछा गया कि कैसे साजिश रची, किसका सहयोग लिया और फिर कैसे इसे अमलीजामा पहनाया. इसी क्रम में कत्ल के बाबत उससे सवाल पूछे गए. मतलब अचानक गला दबाया या यह भी साजिस का हिस्सा था. कत्ल के बाद शव के टुकड़े करने का आइडिया कैसे आया, कैसे और कहां कहां उसने शव के टुकड़े फेंके. वहीं अगले चरण में टीम ने वारदात के सबूतों पर पूछताछ की. इसमें कौन से हथियार, कहां से खरीदा, कहां फेंका, कैसे सीखा, फोन, गर्लफ्रेंड व फ्रिज आदि के जुड़े सवाल रहे. सवालों पर भारी रही नींद दो घंटे चले नार्को टेस्ट में जब जब वैज्ञानिकों के सवालों का दबाव बढ़ा, आफताब गहरी नींद में चला जा रहा था. ऐसे में वैज्ञानिकों की टीम ने उसके गाल और गर्दन पर थपकी देकर उसे नींद से वापस बुलाया और फिर सवालों को हल्के मूड में उसके सामने रखा. फोरेंसिक वैज्ञानिकों के मुताबिक आरोपी आफताब ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. अब यह देखना बाकी है कि यह जवाब कितने सही होते हैं
