ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
छत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत, BJYM नेता ने कहा- हटाया नहीं गया तो करेंगे भूख हड़ताल

जगदलपुर: अपर कलेक्टर को ज्ञापन देते अविनाश श्रीवास्तव और ग्रामीण।छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के एक गांव में स्थित कन्या आश्रम शाला की अधीक्षिका के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, अधीक्षिका बच्चों की थाली में कम खाना देने को कहती है। साबुन, तेल जैसी जरूरी सुविधाएं भी नहीं देती हैं। अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भी ग्रामीणों की बात सुन उनकी मांगों को जायज बताया है। उन्होंने भी प्रशासन से अधीक्षिका को पद से हटाने मांग की है।दरअसल, यह मामला जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बड़े गुमियापाल स्थित कन्या आश्रम-शाला का है। इस ग्राम पंचायत के सरपंच, पूर्व सरपंच समेत 20 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। अधीक्षिका स्नेहलता बंजारे को पद से हटाने अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि, इससे पहले भी अधीक्षिका की शिकायत की गई थी। लेकिन, फिर भी उन्हें पद से नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, आश्रम में पढ़ने वाली बच्चियां परेशान हैं। उन्होंने हमें इसकी जानकारी दी है।20 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि, ग्रामीण कई महीनों से अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। किंतु उनकी इस शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस वजह से ग्रामीण खासे नाराज हैं। उन्होंने अफसरों को भी चेताया है कि, यदि ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होती है तो भाजपा इस मामले में मैदान पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि, मामला बच्चियों और उनके भविष्य से जुड़ा हुआ है। 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा नेता भूख हड़ताल करेंगे।बीजापुर में सड़क पर उतरे थे छात्रनेलसनार पोटाकेबिन के बच्चे भी वॉर्डन की प्रताड़ना से तंग है। मंगलवार को पोटाकेबिन के सारे बच्चे अचानक नेशनल हाईवे पर आकर बैठ गए थे। वॉर्डन की प्रताड़ना के खिलाफ करीब आधे घंटे तक जमकर हल्ला बोल किया था। बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे करीब आधे घंटे तक बंद था। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें भी लगी थी। वहां भी बच्चों का आरोप था की उन्हें सही खाना नहीं मिलता है।

Related Articles

Back to top button