ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

शहर के अलग-अलग थानों में वारदात को दिया था अंजाम; 7 मोबाइल और एक बाइक जब्त

रायपुर: रायपुर पुलिस ने 1 लाख के i-phone को लूटने के मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट के 7 और मोबाइल बरामद किए गए हैं। उन्होंने अन्य वारदातों में भी शामिल रहने की बात कबूल की है। मामला देवेंद्र नगर और तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।देवेंद्र नगर थाने में पीड़ित श्रवण तंबोली ने FIR दर्ज करवाई थी कि 23 नवंबर की शाम को उनका I-Phone लूट लिया गया था। वे राम मंदिर चौक से श्री नारायण अस्पताल देवेंद्र नगर की तरफ फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। इसी बीच जब एग्रीकल्चर मंडी पंडरी के सामने वे पहुंचे, तो राम मंदिर की तरफ से तेज रफ्तार बाइक पर सवार 3 लड़कों ने उनके हाथ से फोन छीन लिया। वे आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। तब जाकर उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।7 मोबाइल जब्त किए गए।पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की। मुखबिरों को भी काम पर लगा दिया गया। इसी बीच मुखबिरों ने आरोपियों के बारे में जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने 29 नवंबर को मौदहापारा निवासी शाहबाज अली (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उससे थाने में पूछताछ की गई। उसने अपने दो और साथियों के नाम लिए। तब जाकर पुलिस ने उसके एक और साथी देवेंद्र नगर निवासी अमन सिक्का (19 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं इन दोनों के अलावा एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया है।आरोपियों ने बाइक से सभी वारदातों को अंजाम देने की बात कही। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने देवेंद्र नगर से एक मोबाइल, तेलीबांधा से एक मोबाइल के साथ ही रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 5 मोबाइल यानी कुल 7 मोबाइल लूटे हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया है। जब्त सामान की कुल कीमत 3 लाख रुपए है।

Related Articles

Back to top button