मुख्य समाचार
दूसरो को माफ करने वाला एवं गलतियों को स्वीकार करने वाले व्यक्ति महान होता है
(बीके रेखा बहन ) पोरसा,,,,,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र से बीके रेखा बहन ने आज परमपिता परमात्मा शिव का झंडा वंदन करते हुये सभी से प्रतिज्ञा कराई हम सभी परमपिता परमात्मा की झंडे के नीचे प्रतिज्ञा करते हैं कि आज से हम किसी को भी दुख नहीं देंगे किसी के लिए अपने मन में नफरत पैदा नहीं करेंगे किसी के लिए समस्या पैदा नहीं करेंगे प्रतिदिन रोज भगवान का स्मरण चिंतन अवश्य करेंगे रोज भगवान को भोग लगाकर ही खुद भोग स्वीकार करेंगे और साथ में यह भी कहा कि हम सभी की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेंगे अपने आसपास स्वच्छता अवश्य रखेंगे अपने मन को अपने घर को भी हम साफ रखेंगे हमको अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए गलतियां स्वीकार करने वाला और दूसरों को माफ करने वाला व्यक्ति महान होता है कार्यक्रम राम बहादुर मिस्त्री कमला के निवास पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य रूप से उपस्थित रहे बीके रेखा बहन नरेश पार्षद नंदकिशोर माखन दीपू शुभम शर्मा नवनीत शर्मा रामप्रकाश छोटू विकास आशा गीता शर्मा आशा रामकली गुड्डी रामवती कुमारी अंजली सुमन कार्यक्रम में शामिल रहे
