मुख्य समाचार
रांची शहर बेचैन,घर में बिजली सता रही, बाहर जाम
रांची मेन रोड में जाम में फंसीं गाड़ियां। शहर बेचैन है। घर में बिजली गुल रहने से तो बाहर सड़कें जाम रहने से। जाम का सिलसिला तो ऐसा है कि लोग इससे ऊब चुके हैं। तेज आवाज और प्रदूषण के बीच बेवजह कहीं मिनटों तो कहीं घंटेभर तक रुकना पड़ रहा है। वहीं बिजली का हाल 1990 के दशक वाली हो गई है। कब आएगी, कब जाएगी, कोई नहीं जानता। बिजली अधिकारी भी बता नहीं सकते। कारण राज्य को मांग से कम बिजली मिलना है। संकट लगातार 15 दिनों से है। रांची को फुल लोड बिजली 300 मेगावाट चाहिए, पर आपूर्ति 220-230 मेगावाट ही हो रही है। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं रांची में 4-5 घंटे बिजली कटौती, घर- ऑफिस के काम समेत दिनचर्या प्रभावित रांची में 4-5 घंटे की बिजली कटौती चल रही है। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं से संकट बरकरार है। डोरंडा में हिनू, मनीटोला, एयरपोर्ट रोड, परसटोली, दर्जी मुहल्ला, न्यू परसटोली के अलावा कडरू, हरमू, चुटिया, रातू रोड, मधुकम, पिस्का मोड़, कोकर इलाके में बिजली का आना-जाना लगा रहा। कोकर के सुभाष चौक के पीछे के इलाके में तीन घंटे तक लगातार बिजली कटी रही। सेंट्रल पूल से अतिरिक्त बिजली नहीं मिलने से रांची सहित राज्यभर में संकट है। वाहनाें का बढ़ा बाेझ ताे डायवर्ट रूट भी जाम, मेन राेड में 2 घंटे जूझते रहे लोग साेमवार दाेपहर बहूबाजार से मिशन चाैक की ओर डायवर्ट रूट पर जैसे ही वाहनाें का बाेझ बढ़ा, सड़क पूरी तरह से जाम हाे गई। इसका प्रभाव अलबर्ट एक्का चाैक से सुजाता चाैक तक पड़ा। देखते ही देखते मेन राेड में वाहनाें की लंबी कतार लग गई। दाेपहर 1.45 से 3.45 बजे तक डेली रतन पीपी चाैक से अलबर्ट एक्का चाैक तक और चर्च राेड के समीप से सुजाता चाैक तक सड़क पूरी तहर से जाम रही। लोगों के साथ स्कूल बस में बैठे विद्यार्थी घंटों जाम से जूझते रहे। स्कूलों में छूट्टी के बाद अचानक अनियंत्रित हुआ ट्रैफिक मिशन चाैक के आसपास स्थित स्कूलाें में छुट्टी के बाद सड़काें पर विद्यार्थियाें का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दाैरान डायवर्ट रूट पर अचानक वाहनाें की संख्या बढ़ गई। देखते ही देखते अचानक ट्रैफिक पूरी तरह से अनियंत्रित हाे गया। एक ही रास्ते में आने-जाने वाले लाेग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर घुस जा रहे थे। लगभग 2 घंटे तक के बाद लाेगाें काे राहत मिली। इधर, जाम पर नई रणनीति तय स्टॉपेज छोड़ बीच सड़क में सवारी के लिए सिटी बसें रुकीं तो कार्रवाई प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम नगर निगम, जिला परिवहन विभाग और ऑटाे चालक यूनियन के साथ बैठक कर शहर काे जाम से निजात दिलाने का प्लान तैयार किया। बैठक में प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने यह निर्देश दिया है कि निगम द्वारा चलाए जाने वाली सभी 26 बसें अपने निर्धारित स्टाॅपेज पर ही रुकें। निर्धारित स्टाॅपेज पर ही सवारी काे चढ़ाना और उतारना हाेगा। सिटी बस शहर में किसी भी अन्य जगह रुका हुई पकड़ी जाती है ताे कार्रवाई की जाएगी। सिटी बस संचालन के दाैरान यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि गाड़ी बायीं लाइन से ही सटकर चले, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हाे। ये निर्देश जारी : अवैध ऑटाे पर करें कार्रवाई सड़कों से दुकानें हटाएं सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनाें का काटे चालान तय स्टाॅपेज पर सिटी बस न रुके और जाम की स्थिति हाे ताे करें कार्रवाई बड़े और मालवाहन वाहनाें काे शहर में घुसने से राेकें
