ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
खेल

टीम इंडिया के सेलेक्टर बनने की दौड़ में कूदे विनोद कांबली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था और अब नए सिरे से इसे बनाने की कवायद शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, समीर दिखे जैसे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने की इच्छा जताई है। बता दें नई चयन समिति के लिये आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार को शाम छह बजे तक थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इन सभी दिग्गजों में विनोद कांबली का नाम भी शामिल है।

विनोद कांबली टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने के इच्छुक हैं। हाल ही में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया था कि बीसीसीआई की ओर से मिल रही पेंशन से उनका घर चल रहा है। बता दें बीसीसीआई की ओर से कांबली को 30 हजार रुपये पेंशन मिलती है। विनोद कांबली ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि इस वक्त वो बेरोजगार हैं और उनका परिवार पेंशन से ही पेट पाल रहा है।

बता दें कांबली के जिगरी यार और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें काम भी दिया था। उन्हें सचिन ने मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में मेंटॉर बनाया था लेकिन कांबली ने ये नौकरी छोड़ दी। कांबली ने बताया था कि वो रोज सुबह 5 बजे उठकर डीवाई पाटिल स्टेडियम के लिए कैब पकड़ते थे। उस वक्त वो बीकेसी ग्राउंड में शाम को कोचिंग देते थे और ये उनके लिए थकाने वाला शेड्यूल था। इसलिए कांबली ने वो नौकरी छोड़ दी। हालांकि अब विनोद कांबली टीम इंडिया के सेलेक्टर बनना चाहते हैं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 17 टेस्ट का अनुभव है। जिसमें कांबली के बल्ले से 54.2 की औसत से 1084 रन निकले थे। इस दौरान कांबली ने 4 शतक लगाए जिसमें से दो दोहरे शतक थे। कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैच भी खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 32.59 की औसत से 2477 रन निकले। कांबली ने वनडे में 2 और 14 अर्धशतक लगाए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली सेलेक्टर बनने की दौड़ में कूद गए हैं। BCCI की नई सेलेक्शन कमिटी के तमाम पदों के लिए आवेदन देने की डेडलाइन 28 नवंबर को खत्म हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम को नए सेलेक्टर्स मिल जाएंगे। बता दें कि हाल ही में BCCI ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी की छुट्टी कर दी थी।

BCCI ने इसके तुरंत बाद टीम इंडिया के नए सेलेक्टर्स के लिए आवेदन मंगवाए थे। सलिल अंकोला, समीर दिघे और पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने सेलेक्टर्स के पदों के लिए आवेदन किए हैं। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित अगरकर ने आवेदन किया है या नहीं।

Related Articles

Back to top button