ग्वालियर
ग्वालियर बदमाशों में पुलिस का भय ख़त्म किसान को लूटा बिरोध करने पर बेल्टों से पीटा
ग्वालियर में बस से उतर कर घर जा रहे एक किसान को तीन बदमाश डरा धमकाकर अपने साथ सुनशान इलाके में ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट कर उसकी जेब में रखी रकम भी निकाल ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने किसान का मोबाइल छीन कर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग बुल बाने लगे कि तू चोर है तू चोरी करने आया था जब किसान ने यह नहीं बोला तो उसे बेल्टों से पीट-पीटकर सब कुछ बुलवाकर रिकॉर्ड करक भाग निकले। बदमाशों की पिटाई और लूट का शिकार लहूलुहान किसान किसी तरह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
