ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

उन्नाव में जल्द निर्माण पूरा करके शुरू की जाएगी आपूर्ति

उन्नाव: रास्ता के लिए सामग्री लेकर पहुंचे मजदूर।उन्नाव से फूलबाग को जाने वाली 220 केवी लाइन का टॉवर पिछले साल गंगा कटान में समा गया था। इस बार दो टॉवर एक पास बनाये जाने हैं। जिसको लेकर क्रेनें पहुंच चुकी हैं। जलभराव के चलते बोरियां डालकर मार्ग बनाने की कवायद की जा रही है। टावर बनने में करीब चार माह से अधिक समय लगेगा जिसको लेकर काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।लगभग सत्रह करोड़ की लागत से दो ट्रांसमिशन टॉवर बनाये जाने हैं। मुजफ्फर नगर की टेक्निकल कांट्रेक्शन कंपनी टॉवर बनायेगी। सुपरवाइजर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि टॉवर का कार्य तेजी से किया जाना है, इसलिये एक की जगह दो क्रेनें मंगाई गई हैं। मशीनें बड़ी होने के चलते टॉवर स्थल तक क्रेनें लाने के लिये रास्ते में काफी दूर तक जलभराव है। जिससे मार्ग बनाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिससे समय जाया हो हो रहा है। वेद के अनुसार टॉवर खड़ा करने के लिये उसका बेसमेंट मजबूत हो इसलिये 36 से 40 मीटर नीचे कोठी बनाई जायेगी। जिससे कटान में कोई भी टॉवर को नुकसान न हो सके। बताया कि रास्ता बनाने में लगभग एक सप्ताह का समय लग जायेगा। जिसके बाद टॉवर खड़ा करने के लिये बेसमेंट का काम शुरू किया जायेगा। इसके लिये आधा सैकड़ा पश्चिम बंगाल से मजदूर भी लगेंगे। जिससे कार्य समय पर हो सके।सप्लाई शुरू होने से पहले गंगा में समा गया था टावरपश्चिम इलाके में पिछले साल गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई तो एक टावर गंगा में समा गया विद्युत सप्लाई शुरू नहीं हुई थी नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी इस बार विभाग का मानना है मजबूती के साथ एक ही साथ दो टावर बनाए जाएंगे जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो और विद्युत आपूर्ति शुरू हो सके।

Related Articles

Back to top button