मुरैना
मुरैना कृषि उपज मंडी में पांच दिन से चल रही हम्माल-तुलावटियों की हड़ताल शनिवार को समाप्त l
मुरैना कृषि उपज मंडी में पांच दिन से चल रही हम्माल-तुलावटियों की हड़ताल शनिवार को समाप्त मुरैना 27 नवम्बर 2022/मंडी बोर्ड के प्रतिनिधि श्री अनिल शर्मा, महेश मांझी, भारत सिंह और व्यापारियों की मौजूदगी में तय किया गया कि हम्माल व तुलावटियों को अभी तक 50 से 60 किलोग्राम के कट्टे पर 8 रुपए की दर से भुगतान किया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 9 रुपए कर दिया गया है। मंडी सचिव श्री पंजाब सिंह ने बताया कि हम्माल व तुलावटी पिछले 5 दिन 25 रुपए प्रति कट्टा मेहनताना माग रहे थे। इसके विरोध में उनकी हड़ताल जारी थी। नियमानुसार दो वर्ष में हम्माल व तुलावटियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि संभावित है। शनिवार को हुई बैठक में 10 प्रतिशत के हिसाब हम्माल व तुलावटियों का मेहनताना 8 रुपए प्रति कट्टा से बढ़ाकर 9 रुपए प्रति कट्टा करने का निर्णय लिया गया।
