मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री कप ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ संपन्न I
मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित मुख्यमंत्री कप ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन बी टी आई प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में सबलगढ़ विधायक माननीय एड़ बैजनाथ कुशवाह एव कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक शिक्षा अधिकारी बनबारी लाल बंसल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में संभागीय खेल अधिकारी प्रशांत कुशवाह जी राजेन्द्र सिंह जादौन जीरहेकबड्डी बालक/बालिका खौ _खौ वालीवाल गोलाफेंक दौड़ फुटवाल ऐथलेटिक्स खेलों का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लाक कार्डिनर राजेन्द्र कुलश्रेष्ट के द्वारा किया ब्लॉक स्तर पर खेले हुए खिलाडियों में से जिलास्तरीय खेल हेतु चयन किया गया खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने मे मुख्य रुप से खेल एवं युवा कल्याण विभाग से नरेंद्र सिंह तोमर श्याम सिंह जितेन्द्र शुक्ला मोनू गुप्ता सोनल बंसल सोनम तोमर एवं शिक्षा विभाग से सत्य प्रकाश शर्मा काजी कली मुल्ला शिवदयाल सिंह जादौन योगेन्द्र शुक्ला लोकेंद्र शर्मा डी पी श्रीवास कुलदीप जादौन संजय शर्मा अनुराधा तोमर एवं पी टी आई ब्रजेश चतुर्वेदी, अशोक कुमार रैफरी रामसेवक शर्मा शैलैष पाराशर पवन सिंघल लवकुश कटारे मिथुन तिवारी धर्मेन्द्र धाकड़ आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा
