मुख्य समाचार
दंदरौआ धाम में भक्ति मंडल कमेटी द्वारा, ऊनी वस्त्र वितरित किए गए
ददरौआ धाम भक्त मंडल कमेटी ग्वालियर।। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में अनेक गरीब परिवार हैं जो लगातार सर्दी में कपड़ो की कमी की वजह से ठंड से परेशान होते रहते हैं उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं होते हैं। ऐसे में उनकी उम्मीद प्रत्येक नागरिक से होती है और हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हमें उनकी हर तरह की संभव मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया दररौआ धाम भक्त मंडल कमेटी ने दीनदयाल नगर स्थित गरीब बस्तियों में सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में कमेटी द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल मानवता को दर्शाता है बल्कि देशहित में एक उत्कृष्ट कदम है। कार्यक्रम के संयोजक पंडित कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि जब तक इंसानियत जीवित है तब तक गरीबी की तुलना पैसे से नहीं की जानी चाहिये। हजारों ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से बेहद गरीब है उनको एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पाता है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम सभी उनके लिए हर संभव कार्य समय-समय पर करते रहें। आज जिस तरह से शहर के युवाओं में देशहित की भावनाएं देखने को मिली उससे स्पष्ट हो जाता है कि शहर में इस तरह के कार्य लगातार चलाए जाते रहेंगे। इसके लिए मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं तथा शहर के नागरिकों से आवाहन करता हूं कि आप सभी भी इस तरह के कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान जरूर दें। आपको बता दूं कि ददरौआ धाम भक्त मंडल कमेटी द्वारा लगातार देशहित के कार्य वर्ष भर लगातार किए जाते हैं। कमेटी के अध्यक्ष गौरव योगी ने बताया कि हमारे पास दीनदयाल नगर मैं अनेक एसी गरीब बस्तियां है जहां लोग आम जरूरतों के लिए तरसते रह जाते हैं। उनके लिए किसी को तो आगे आना पड़ेगा। ऐसे में हमारी टीम ने कृष्णकांत तिवारी जी के मार्गदर्शन में यह कार्य प्रारंभ किया है जो सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा। मेरी कमेटी के प्रदेश सदस्य का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष कौरव, अमित कैन, करण राठौर, अंकुर सेन, राज तोमर, अभिषेक वर्मा एवं अनेक वरिष्ठ तथा युवा सदस्य मौजूद रहे।
