मुख्य समाचार
बैकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा मौत
मध्यप्रदेश के झाबुआ और रतलाम जिले के एक रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत मुंबई दिल्ली रेल मार्ग पर बामनिया के निकट कोटा स्टोन पत्थर से भरा एक ट्रक बाइक सवार को रौंदता हुआ बंद रेलवे फाटक से जा टकराया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करवड़ ग्राम का एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल पेटलावद ले जाया गया। बताया जाता है कि जिस वक्त हादसा हुआ रेलवे ट्रैक पर कोई मालगाड़ी अथवा अन्य यात्री गाड़ी नहीं गुजर रही थी, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। दुर्घटना होते ही रतलाम में रेलवे के कई हूटर गूंजे। फिलहाल मुंबई दिल्ली रेल मार्ग कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। दुर्घटना राहत गाड़ी तथा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के बाद दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है। रेलवे प्रबंधन द्वारा ट्रैक पर से ट्रक को हटाने की कवायद जारी है। बजाया जाता है कि ट्रक रतलाम से गुजरात जा रहा था। घटना आज सुबह 9 बजे की है।
