शेखां बाजार गुरुघर में पवित्र ग्रंथ पर फेंका दूध; सिख संगतों ने की युवक की धुनाई

जालंधर: गुरुद्वारा साहिब में पवित्र ग्रंथ पर दूध फेंकता युवक और उसे पकड़ता एक सिख श्रद्धालुपंजाब के जालंधर शहर के एक गुरु घर में बेअदबी का मामला सामने आया है। शहर के प्रसिद्ध शेखां बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई है। यहां पर एक युवक ने गुरु घर में आकर पवित्र ग्रंथ पर दूध फेंक दिया। इसके बाद वहां पर सिख संगतों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।गुरुघर में दूध लेकर जाता युवकजानबूझकर फेंका दूधसिख तालमेल कमेटी के पदाधिकारी तेजिंदर सिंह ने कहा कि जो शेखां बाजार गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की गई है वह जानबूझकर की गई है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक की पहचान हरकीरत सिंह के रूप में हुई है और वह अली मोहल्ला का रहने वाला है। तेजिंदर ने कहा कि युवक गुरुद्वारा साहिब में दूध लेकर घुसा और जहां पर श्री गुरुग्रंथ साहिब शोभायमान हैं वहां पर गया और उसने दूध वहां पर फेंक दिया।पकड़ा गया युवकधुनाई के बाद पुलिस को सौंपाशेखां बाजार गुरुघर में जैसे ही युवक गुरकीरत ने बेअदबी की वहां पर मौजूद सिख संगतों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद कुछ सिख युवकों ने पकड़े गए बेअदबी के आरोपी की जमकर धुनाई भी की। इसके बाद तालमेल कमेटी ने युवक को पुलिस थाना डिवीजन नंबर चार के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तेजिंदर सिंह ने कहा कि बेअदबी की इस घटना से सिख संगतों की भावनाएं आहत हुई हैं।