मुख्य समाचार
नशा परिवारो और समाज को नष्ट करता है (अनिल मोदी)
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जंयती के उपलक्ष्य में चलाये जा रहें नश मुक्ति अभियान के अन्तर्गत जन अभियान परिषद् विकासखंड मुरैना की नंवाकुर संस्था राधा माधव जन कल्याण एवं मानव उत्थान समिति द्वारा ग्राम दतहरा में स्थित एकीकृत उ0मा0विघालय दतहरा में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद् ब्लॉेक समन्वयक अनिल मोदी के द्वारा बैठक में उपस्थित बच्चों एवं सदस्यों को नशा न करने व नशे से होने वाली बीमारियों एवं नुकसानों से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया साथ ही साथ सभी को अपने गांव के विकास के लिए आगे आने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य हरेन्द्र सिंह सिकरवार शासकीय उ0मा0वि0दतहरा के द्वारा कार्यशाला में बच्चो के अधिकार विषय पर बच्चों एवं गांव वासियों को समझाया व लोगों को अपने गांव के युवाओं को नशा न करने की सलाह दी व अपने विघालय के माध्यम से पूरे गांव मेे सक्रिय अभियान चलाने की बात भी उनके द्वार कही गई संस्था चंदन वसुन्धरा के संचालक भीकम सिंह तोमर के द्वारा स्कूल में उपस्थित बच्चों को उनके अधिकार के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया व उनको अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। राधा माधव के संचालक गिर्राज शमा के द्वारा कार्यषाला में उपस्थित बच्चों व स्कूल के स्टाफ एवं गांव की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दतहरा को नशा मुक्ति की शपद दिलाई गई। कार्यशाला में विमुक्त घुमक्कड रधुवीर समिति के नीरज सिह ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दतहरा से रामबहादुर सिंह कुशवाह छिछावली से श्री राकेश् जी मदनबसई से साहब सिंह दिनेश शमा अंकिता उपाध्याय एवं स्कुल के लगभग 120 बच्चों के साथ वहॉ के स्टाफ ने अपनी सहभागिता दी।कार्यशाला मेे विमुक्त घुमक्कड रधुवीर समिति से सचिव नीरज सिकरवार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दतहरा से रामबहादुर सिंह कुशवाह छिछावली से श्री राकेश् जी मदनबसई से साहब सिंह दिनेश शमा अंकिता उपाध्याय एवं स्कुल के लगभग 120 बच्चों के साथ वहॉ के स्टाफ ने अपनी सहभागिता दी।
