मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के सिवनी में अवैध वसूली करते 2 एस आई 4 आरक्षक निलंबित
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. हाइवे पर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे यातायात पुलिस के 2 एसआई और 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिए गए हैं. एसपी रामजी श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की है.दरअसल बंडोल थाना के अलोनिया गांव के पास पर ट्रकों से ओवर लोड के मामले में यातायात पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे. सिवनी से भोपाल जा रहे एसपी ने पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की गलती पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई.
