ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

सर्दियों में बच्चों की स्किन का रखें खास ध्यान, जानें इसके आसान उपाय

सर्दियों में सभी की स्किन रूखी होने लगती है। इस मौसम में खासकर कि नवजात शिशुओं की त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए भी मदर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में बच्चों की त्वचा अक्सर रफ और ड्राई हो जाती है. जिसके चलते बच्चों को स्किन पर रैशेज, खुजली, जलन और इंफेक्शन होने की संभावना रहती है. ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों से आप सर्दी में अपने बच्चे की स्किन केयर कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं इन तरीकों के बारे में.

शरीर की मालिश करें:

सर्दियों में बच्चों को बॉडी मसाज देकर आप उन्हें रूखी त्वचा से निजात दिलाने के साथ-साथ मजबूत भी बना सकती हैं. ऐसे में सर्दियों के दौरान रोज दिन में दो बार बच्चों के शरीर की मालिश करें. वहीं बच्चों की बॉडी मसाज करने के लिए आप नारियल के तेल या बादाम के तेल की मदद ले सकती हैं.

स्किन केयर प्रोडक्ट का चुनाव:

सर्दियों में बच्चों के लिए केमिकल फ्री स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. ऐसे में बच्चों को नहलाते समय माइल्ड शैंपू और माइल्ड साबुन का यूज करें. साथ ही नहाने के बाद बच्चों के शरीर पर ज्यादा पाउडर लगाने से बचें. इससे बच्चों की त्वचा पर ड्राइनेस बढ़ सकती है.

साफ कपड़े पहनाएं:

सर्दियों में बच्चों को गंदे कपड़े पहनाने से उनकी स्किन पर ड्राइनेस और रैशेज होने की संभावना रहती है. इसलिए बच्चों की स्किन का हाईजीन मेंटेन रखने के लिए सर्दी के दौरान बच्चों को साफ-सुथरे और धुले कपड़े ही पहनाएं.

नाखून काटना न भूलें

छोटे बच्चे अक्सर अपना हाथ मुंह में डालते रहते हैं. ऐसे में नाखून गंदे होने पर हाथ के बैक्टीरिया बच्चों के मुंह में चले जाते हैं. साथ ही नाखून बड़े होने पर बच्चों के फेस पर खरोंच भी लग सकती है. इसलिए बच्चों के नाखूनों को समय-समय पर काटते रहें और इनकी सफाई करना न भूलें.

फ्रेग्नेंस फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें:

सर्दियों में कई बार मदर्स बच्चों की स्किन को स्मैल फ्री रखने के लिए परफ्यूम स्प्रे और खुशबूदार बेबी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. मगर इनमें मौजूद कैमिकल बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसिलए बच्चों की सेंसटिव स्किन पर फ्रेग्नेंस फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है.

Related Articles

Back to top button