मुख्य समाचार
ग्वालियर अंडे का रूपये मांगने पर ग्राहक ने दोस्तों को बुलाकर ठेले वाले को पीटा अंडे फोड़े गंभीर घायल दुकानदार अस्पताल में भर्ती
ग्वालियर में अंडे के 40 रुपये मांगना एक ठेला वाले को महंगा पड़ गया। पैसे मांगने पर अंडे खाने आए सिर फिरे ग्राहक इतना भड़क गए कि अंडे वाले को बेरहमी से पीटने लगे। जब उसका भाई उसे बचाने आया तो बदमाशों ने उसे भी पीटा और ठेला पलट दिया। इतना ही नहीं बदमाश कट्टे से गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। घटना मुरार बाजार की है। घटना के बाद दहशत है। पुलिस ने घायल हाथ ठेला चालक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान करने बाजार में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के एमएच चौराहा पर अंडे का ठेला लगाने वाले युवक धर्मवीर सिसोदिया के ठेले पर रविवार रात पांच युवक अंडे खाने पहुंचे। युवकों ने 40 रुपए के अंडे खाए और बिना अंडे के पैसे दिए जाने लगे। जब अंडे वाले ने पैसे मांगे तो युवक इतना भड़क गए कि उन्होंने हाथ ठेला चालक धर्मवीर के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उसका भाई वीर उसे बचाने आया तो बदमाशों ने उसे भी जमकर पीटा। इतना ही नहीं बदमाशों में से एक ने कमर से कट्टा निकाला और एक के बाद एक दो फायर कर दिए लेकिन किस्मत से गोली किसी को नहीं लगी। वही मारपीट कर पांचों बदमाश मौके से भाग निकले। भागते समय बदमाश ठेला भी पलट गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ठेला वाले व उसके भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल ठेला चालक का कहना - बाजार में मारपीट से घायल हुए धर्मवीर के पिता सुरेश सिसोदिया का कहना था कि हमलावर इलाके के गुंडे हैं 1 दिन पहले भी आकर मारपीट कर चुके हैं। रविवार रात भी अंडे खाने आए और सिर्फ 40 रुपए मांगने पर मारपीट की और गोलियां भी चलाई है। पुलिस का कहना-CCTV कैमरे तलाश रहे इस मामले में मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव का कहना है मारपीट का शिकार युवक का इलाज जारी है। वहीं बदमाशों की पहचान के लिए CCTV कैमरों के फुटेज पुलिस तलाश रही है। जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
