मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश में कॉन्स्टेबल के 200 पदों पर भर्ती के 18527 पदों के लिए आवेदन शुरू
मध्यप्रदेश में कॉन्स्टेबल के 200 पदों पर भर्ती के 18527 पदों के लिए आवेदन शुरू सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य सरकार के आबकारी विभाग के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स 10 से 24 दिसंबर के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन 29 दिसंबर तक होंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: किसी भी विषय में 12वीं पास होना जरूरी। आयु सीमा:18 से 33 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस: कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए होगी। परीक्षा 20 फरवरी 2023 को होगी। एग्जाम: लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा। इसमें MCQ (वैकल्पिक जवाब वाले) टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य और तार्किक ज्ञान के 40 अंक, बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि के 30 अंक और विज्ञान, सरल अंक गणित के 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 प्रतिशत अंक, SC/ST और OBC को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। परीक्षा सेंटर: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी को बनाया गया है। सैलरी: 9,500 से लेकर 62,000 रुपए प्रतिमाह। ऑफिशियल नोटिफिकेशन MP में शिक्षकों के 18,527 पदों पर आवेदन शुरू मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कुल 18,527 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार मध्यप्रदेश सरकार के पोर्टल mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने हायर सेकेंडरी की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की हो और प्रारंभिक शिक्षा में कम से कम दो साल का डिप्लोमा किया हो या उन्हें कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त है। इसके अलावा उम्मीदवारों को एमपी टीईटी 2020 में सफल घोषित हुआ होना चाहिए। आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 43 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को एमपी सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का चयन काउंसिलिंग के आधार पर किया जाएगा। ऐसे करें अप्लाई: कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
