मुख्य समाचार
नशा मुक्ति अभियान के तहत श्योपुर पुलिस की कार्यवाही
(श्योपुर ब्यूरो)।पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार के निर्देशन में आज दिनाँक 19.11.22 को श्योपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट का 01 अपराध पंजीबद्ध किये गए जहाँ पुलिस द्वारा धारा 34 आबकारी एक्ट के 01 मामले में आरोपी के कब्जे से 05 ली हाथभट्टी कि बनी कुल कीमती 500/- रु जब्त की। इसी प्रकार धारा 34(2) बी आबकारी एक्ट के तहत 02 प्नकरण गसवानी आरोपी दो 10 पेटी कीमती 5000/-रु.व थाना विजयपुर आरोपी एक 63 ली. 35000/-रु. के साथ देशी मसाला लाल शराब पकड़ी ।
