ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- डेंगू के प्रकोप के बीच चुनाव रैली कर रहे CM, जनता राम भरोसे

उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue in UP) का प्रकोप जारी है। प्रदेश के 12 हजार लोग इसकी जद में आ गए हैं। वहीं, सरकार के पास कीटनाशक छिड़काव के लिए मिट्टी का तेल भी उपलब्ध नहीं है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है। सपा चीफ ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को सरकार की नाकामी बताया है।

सीएम योगी चुनाव प्रचार में व्यस्त

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की वजह से ही प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी सहित तमाम जिलों में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। सरकारी सिस्टम लाचार है और मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में प्रचार करने में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि कानपुर, मेरठ, गाज‍ियाबाद, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर, कन्‍नौज, कानपुर देहात सह‍ित प्रदेश के कई ज‍िलों में डेंगू के मरीजों का म‍िलना जारी है। ज‍िलों में अभी तक एंटी लार्वा का छ‍िड़काव भी शुरु नहीं हुआ है। ज‍िला अस्‍पताल और प्राइवेट अस्‍पताल मरीजों से फुल हैं।

प्रदेश सरकार जनता के लिए समर्पित नहीं

अखिलेश ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही इस हद तक है कि हाई कोर्ट को यह बताना पड़ गया कि उसे स्कूल कॉलेजों में फागिंग कराना चाहिए। भाजपा सरकार ने हर जिले में डेंगू से राहत के लिए डेडिकेटेड हास्पिटल का सपना दिखाया पर जब सरकार ही जनता के लिए समर्पित नहीं हैं तो वह अस्पताल कहां से बनाएगी?

उन्होंने कहा कि ज्यादातर निकायों में भाजपा ही काबिज है और उसी के प्रभाव से इन्हीं क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों का ज्यादा प्रकोप है। भाजपा सरकार की डेंगू से बचाव में जो उदासीनता दिख रही है वही रवैया उसका कोविड संकट के समय भी दिखा था। तब भी जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था।

Related Articles

Back to top button