मुख्य समाचार
पीथमपुर के कुवारसी में चोरों का धावा 50 हजार नगदी, सोने का ताबीज समेत गहने ले भागे चोर, CCTV के डीवीआर को भी नहीं छोड़ा
पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम में चोरों ने कई स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्राम कुंवरसी के निवासी राधेश्याम मोरी ने सागौर पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। अपने आवेदन में पुलिस को बताया कि मैं अपनी बहन के घर ग्राम नागदा गया हुआ था। बुधवार-गुरुवार देर रात हुई घटना की सूचना मुझे गांव के एक पड़ोसी ने दी। इसके बाद जब मैं पहुंचा तो देखा कि घर की लाइट बंद हैं और ताले टूटे हुए हैं। पेटी और अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। पेटी में रखे लगभग 50 हजार रुपए से अधिक नगद राशि और आधा तोले सोने का ताबीज और 600 ग्राम चांदी की पायजेब के अलावा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर चुरा ले गए। ग्राम के अमृत सिंह ने बताया कि गांव में चोरों ने एक साथ कई स्थानों पर घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को ग्राम में गस्त बढ़ाने की मांग की है। इधर, सागौर पुलिस ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।
