मुरैना
मुरैना गुर्जर समाज के राष्ट्रीय नेता श्री अवतार सिंह भड़ाना का सैकड़ों साथियों के साथ साफा एवम मुरैना की प्राचीन धरोवर का चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया
मुरैना आज अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह डंगस के निवास पर गुर्जर समाज के राष्ट्रीय नेता श्री अवतार सिंह भड़ाना का सैकड़ों साथियों के साथ साफा एवम मुरैना की प्राचीन धरोवर का चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया साथ में वरिष्ठ गुर्जर नेता जसवंत सिंह घुरैया,जिला पंचायत सदस्य के. पी.कंसाना, रामप्रकाश गुर्जर, रघुराज गुर्जर,संदीप बैसला, वचन सिंह हरसाना, सीतेस हरसाना, विजेंद्र सिंह हरसाना,मंगल पटेल, भोलू पटेल,रामलखन सिंह तोंगर, देवेंद्र डंगस, मोनू पटेल ,अरविंद्र डंगस,मुकेश अहमाना,राजू अन्नाना,रवि रजक एवम अन्य कई साथी मौजूद रहे।
