धार में लगातार हो रही चोरियों से कराया अवगत, बोले- शिवराज सरकार मे मंदिर, घर, खेत कुछ भी सुरक्षित नही

धार: सरदारपुर तहसील में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के कारण ग्रामीणों में डर का माहोल है। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। जनता की परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने लगातार बढ़ती चोरी, लूट की घटनाओ के संबंध मे प्रदेश के गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक भोपाल, पुलिस आयुक्त इन्दौर को पत्र लिखकर जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश करने की मांग रखी है।विधायक ने अपने पत्र में क्षैत्र में हो रही घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके दो पहले फुलगॉवडी के व्यापारी अनिल राठौड के साथ दिनदहाड़े बाण्डीखाली के पास 2 लाख 75 हजार की लूट हुई। अमझेरा थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव मे भी इसके पहले लगभग 10 जगहों पर बदमाशों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। सरदारपुर मे अजय मण्डलोई के सुने मकान 13 अक्टुबर की रात लगभग 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया। वहां लगे सीसीटीवी में बदमाश दिखाई दे रहे हैं, राजगढ मे 25 सितंबर की रात पार्षद गोविन्द पाटीदार के मकान का निशाना बनाते हुए लगभग 03 लाख की चोरी करने मे सफल हुए, संजय मारू के निवास पर भी चोरी की घटना घटित हुई, साथ ही सरदारपुर राजगढ मे दिनदहाड़े रास्ते चलते रहवासियों से मोबाइल छीनने, सोने की चैन छीनना, मोटरसाइकिल चोरी की घटना भी हो रही है।गिरफ्तारी नहीं होने पर किया जाएगा घेरावसरदारपुर थाना अंतर्गत फुलगॉवडी गांव मे दुर्गेश कछावा के मकान मे ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन मकान मालिक के जागने पर बदमाश फरार हो गए। क्षेत्र मे चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बान्देडी, सुल्तानपुर, फुलगॉवडी पहुंचकर मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। विधायक ग्रेवाल ने कहा कि बदमाशों मे पुलिस प्रशासन को कोई भय नही है। शिवराज सरकार मे मंदिर, घर, खेत कुछ भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस अधिकारी बदमाशों से मिले हुए है।सरदारपुर तहसील मे लगातार चोरी और लूट की वारदात हो रही है। बदमाश लाखों रुपए की चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। विधायक ग्रेवाल ने चर्चा में कहा कि बदमाशों में पुलिस प्रशासन को कोई भय नही है, शिवराज सरकार में मंदिर, घर, खेत कुछ भी सुरक्षित नहीं है, पुलिस अधिकारी बदमाशों से मिले हुए है। एसडीओपी रामसिंह मेडा के डेढ़ साल के कार्यकाल मे चोरी, लूट अन्य वारदातों में लगातार इजाफा हुआ है। पूरा अनुभाग क्षेत्र मे घटनाएं घटित हो रही हैं। विधायक ग्रेवाल ने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिन में पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी एवं लूट की घटना मे शामिल बदमाशो को गिरफ्तार नही करती हैं, तो ग्रामीण जनता के साथ सरदारपुर मे एसडीओपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।