पंजाब
दोआबा किसान यूनियन ने शुगर मिल वर्करों के संघर्ष का किया समर्थन

मेहतपुर: दोआबा किसान यूनियन ने सहकारी शुगर मिल वर्कर फेडरेशन की मांगों का समर्थन करते हुए सहयोग का भरोसा दिया। बता दें कि शुगरफेड पंजाब की तरफ से छठा पे कमीशन लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया था पर इसे लागू नहीं किया गया।इसी के साथ ही शुगर मिल के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने और उनकी लटक रही मांगों को पूरा करने के लिए वर्करों ने संघर्ष की चेतावनी दी गई। इस मौके पर दोआबा किसान यूनियन के नेता कश्मीर सिंह पन्नू ने कहा कि वह शुगर मिल वर्करों के संघर्ष का समर्थन करते हैं।उन्होंने सरकार से उनकी मांगें जल्द मानने की गुहार लगाई। इस मौके पर गुरनाम सिंह, कुलबीर सिंह, अमरजीत सिंह लाली, जसपाल सिंह, महेंद्र पाल सिंह, गुरनाम सिंह संधू, निर्मल सिंह मौजूद थे।