ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
छत्तीसगढ़

शहर को स्वच्छ रखने अभियान चला रही पुलिस, 33 जवानों की टास्क फोर्स तैयार

भिलाई: दुर्ग पुलिस इस समय प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने की तर्ज पर अभियान चला रही है। इसके लिए 11 थानों से 3-3 पुलिसकर्मियों को लेकर 33 जवानों की एक टास्क फोर्स तैयार की गई है। ये पुलिसकर्मी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी के प्रति अवेयर करेंगे। भास्कर की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि जब शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाने वाली दुर्ग पुलिस अपने थाना परिसर को स्वच्छ नहीं रख पा रही है तो लोगों को जागरूक कर शहर कैसे साफ करवाएगी।सिविक सेंटर में सफाई अभियान के दौरान साफ सफाई करते स्टूडेंट्स।बुधवार को एसपी अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस, बीएसपी, निगम, जिला प्रशासन व स्कूल कॉलेज सहित एनएसएस व एनसीसी के बच्चों ने मिलकर बुधवार सुबह सिविक सेंटर में सफाई अभियान चलाया। सुबह 7 बजे से लेकर 10 तक उन्होंने पूरे परिसर में झाड़ू लाकर उसे साफ किया। वहां पड़ी प्लास्टिक और गंदगी को उठाकर दूसरी ले गए। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि उन्होंने भिलाई शहर को क्लीन करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स के सभी पुलिस वाले हर आम आदमी को जागरूक करेंगे कि वो अपने घर से 100 मीटर के दायरे में प्लास्टिक न रहने दें। ऐसा करने से पूरा शहर साफ हो जाएगा। लोग इसके प्रति जागरूक होंगे तो शहर अपने आप साफ सुथरा हो जाएगा।थानों की सफाई पर थाना प्रभारियों का नहीं ध्यान।प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर होगी कार्रवाईएसपी दुर्ग ने कहा कि पुलिस इस दौरान लोगों पर निगरानी भी रखेगी। जो भी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए व्यक्ति से अगले दिन 12 घंटे तक सफाई का कार्य करवाया जाएगा।थाने के बागल से पसरी गंदगी।दुर्ग और मोहन नगर थाने में दिखा कचरे का ढेरएक तरफ जहां दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ सिविक सेंटर में झाड़ू लगा रहे थे वहीं दूसरी तरफ भास्कर की टीम ने दुर्ग शहर के मोहन नगर और दुर्ग कोतवाली थाने में ग्राउंड जीरो पर पहुंची। यहां देखने के को मिला कि थाने के सामने तो साफ सफाई का ध्यान दिया गया है, लेकिन उसके आगे पीछे, दाएं-बाएं भारी मात्रा में कचरा, पॉलिथिन के साथ कचरे का भरमार पड़ा है। जब पुलिस कर्मी अपने थाने के 100 मीटर के परिसर को साफ नहीं रख पा रहे हैं तो फिर आम लोगों को कैसे जागरूक कर पाएंगे।थानों में इस तरह फैला कचरा।सभी थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाईएसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि वो अपने थाना परिसर को स्वच्छ रखें। एसपी खुद थानों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जिस भी थाने में गंदगी या पॉलिथिन पड़ी हुई पाई गई उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button