ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
छत्तीसगढ़

ठेकेदार को फिर से बनाना होगा रोड, गृहमंत्री के निर्देश के बाद आयुक्त की कार्रवाई

भिलाई: रिसाली नगर पालिक निगम में बड़े पैमाने पर घटिया काम किया जा रहा है। इसकी लगातार शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने तीन लाख रुपए की लागत से बने सीसी रोड को उखड़वा दिया। अब ठेकेदार को फिर से नई सड़क बनाना होगा।निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि पुरैना वार्ड 39 में निगम की ओर से सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था। ठेकेदार ने सड़क का निर्माण गुड़वत्ता मानकों को ताक में रखकर किया था। इसकी लगातार शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराने के साथ ही शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाकर उनका बयान लिया गया।शिकायत सही पाए जाने पर आयुक्त ने सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी श्री इंटरप्राइजेस वीआईपी नगर रिसाली को नोटिस जारी कर गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी घटिया स्तर का कार्य कर रही थी। जब सब इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा है, इसके बाद आयुक्त ने उसके द्वारा बनाई गई पूरी सीसी रोड को जेसीबी से उखड़वा दिया।इस तरह उखाड़ी गई गुणवत्ताहीन सड़क70 मीटर सड़क का फिर से करना होगा निर्माणनिगम के वार्ड 39 एनएसपीसीएल पुरैना में तीन अलग-अलग जगहों पर गलियों में सीमेंटीकरण कराया गया था। इसके लिए कुल 8 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। यहां घटिया निर्माण करने पर निगम आयुक्त ने पप्पू मिश्रा के निवास स्थान से रामचरण निर्मलकर के घर तक कुल 70 मीटर सीमेंटीकरण रोड को उखड़वाकर फेंक दिया।मंत्री से की गई थी शिकायतस्थानिय नागरिकों ने यहां सड़क बनने के समय से ही घटिया निर्माण करने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी। लोगों ने बताया कि ठेकेदार काफी दबंग है। यदि कोई शिकायत करता है तो वो उसे मारने की धमकी देता है। इस पर गृह मंत्री ने मामले की जांचकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त को दिए थे। इसके बाद आयुक्त ने पूरी सड़क को ही उखड़वाकर फेंक दिया।

Related Articles

Back to top button