तीन दिवसीय दौरा, अपने पैतृक गांव में ग्रामीणों से करेंगे संवाद, विकास पर होगी चर्चा

फतेहपुर: भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र जानकारी देते हुए।फतेहपुर में सदगुरुदेव शक्तिपुत्र महाराज तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान अपने पैतृक गांव में 2 दिन रुक कर ग्रामीणों से गांव के विकास को लेकर संवाद करेंगे। साथ ही एक मैरिज हाल का उद्घाटन भी करेंगे। महाराज के आगमन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।फतेहपुर में शक्तिपुत्र महाराज के आगमन को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र ने बताया कि परम पूज्य सदगुरुदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज अपने केंद्रीय आश्रम शहडोल से चलकर 18 नवंबर को चित्रकूट पहुंचेंगे। 19 नवंबर कि सुबह फतेहपुर जिले में उनका आगमन होगा। इस दौरान शक्तिपुत्र महाराज के आगमन को लेकर जिले की सीमा से लेकर उनके गांव भदवा तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शक्तिपुत्र महाराज के काफिले में 400 गाड़ियों के साथ 5,000 लोगों के आने की संभावना है।उन्होंने बताया कि 20 और 21 नवंबर को वह पैतृक गांव में रुककर ग्राम वासियों से संवाद करेंगे। गांव व जिले के विकास को लेकर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही गांव वासियों को एक मैरिज हाल की सौगात देंगे। जिसमें गांव के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी की जाएगी। बताया कि 22 नवंबर को शक्तिपुत्र महाराज गांव से प्रयागराज पहुंचकर शहडोल चले जाएंगे।