पंजाब
कबाड़ी की दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार, 50 किलो स्क्रैप बरामद

लुधियाना: कबाड़ी की दुकान के ताले तोड़ कुछ लोगों ने सामान चुरा लिया। थाना कूमकलां पुलिस ने गांव चौंता के कबाड़ी सनी की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच की। इसमें पुलिस ने पाया कि चोरी गांव सलेमपुर के मनीष कुमार के व्यक्ति ने की। पुलिस ने मनीष कुमार को इलाके से गिरफ्तार कर उससे 50 किलो स्क्रैप बरामद किया। आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया।सनी ने बताया कि वह गांव सलेमपुर में कबाड़ की दुकान करता है, जोकि किराए पर ले रखी है। उसने बताया कि 12 नवंबर रात करीब 8 बजे वह दुकान बंदकर घर चला गया। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए पाए और सामान भी गायब था। पुलिस के मुताबिक आरोपी से चोरी का बाकी सामान भी बरामद करवाया जाएगा।