महिला को बिना मांगे लोन दिया; ज्यादा अदायगी न करने पर एडिट कर बनाई न्यूड फोटो भेज धमकाया

अंबाला: इंडिगो कैश (INDIGO CASH) ने पहले लोन अप्लाई किए बिना महिला के बैंक खाते में 6 हजार रुपए डाले। जब महिला ने 6 हजार से एक्स्ट्रा पैमेंट जमा नहीं कराई तो सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। यही नहीं, महिला की ओरिजिनल फोटो को न्यूड बना उसके वॉट्सऐप नंबर पर भी भेज धमकी दी कि तेरा ऐसा हाल करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।मामला बलदेव नगर थाना एरिया का है। महिला ने बताया कि इंडिगो कैश से एक युवती ने कॉल की थी। जिसने बताया था कि वे 20 हजार रुपए का लोन दे रहे हैं। उसी के कहने पर उसने अपने मोबाइल में इंडिगो कैश एप्लिकेशन डाउनलोड की थी। बताया कि पहले 4 हजार रुपए का लोन दिया। इसमें से उसके बैंक खाते में 2400 रुपए आए।उसी दिन जमा करा दिए थे 2400 रुपएउन्होंने उसी दिन 2400 रुपए वापस जमा करा दिए। 6 दिन बाद कॉल करके दोबारा 1600 रुपए जमा कराने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने 1600 रुपए भी जमा करा दिए। इसके बावजूद भी 2400 रुपए जमा कराने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने फिर भी 2400 रुपए जमा करा दिए।महिला बोली- उन्हें पता भी नहीं कब कराया लोनपीड़िता ने बताया कि उन्हें पता भी नहीं कि उनका लोन हुआ। 6 नवंबर को इंडिगो कैश ने उसके खाते में 3600 रुपए डाले। उसने इंडिगो कैश को 12 नवंबर को 3600 की जगह 6 हजार रुपए पेमेंट की। इसके बावजूद 13 नवंबर को उसके पास वॉट्सऐप कॉल की और दोबारा से पेमेंट करने का दबाव बनाया गया। उसने जिस नंबर से कॉल आई थी, उसके पास ट्रांजेक्शन की फोटो भी भेजी।धमकी-कहीं मुंह दिखाने लायक न छोड़ेंगेमहिला ने बताया कि पेमेंट जमा कराने के बावजूद इंडिगो कैश वाले उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया और उसके जानकारों के पास भेजने की धमकी देने लगा। यही नहीं,सोमवार को किसी दूसरे नंबर से वॉट्सऐप पर उसकी गंदी फोटो आई। पीड़िता ने बताया कि उसे धमकी दी गई कि मैं तेरा बहुत बुरा हाल कर दूंगा, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। बलदेव नगर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर IT एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।