अमेरिका में बसे युवक को ढूंढते पहुंचे बदमाश, मां से बदसलूकी और घर में तोड़फोड़

अमृतसर: पंजाब के तरनतारन में अज्ञात युवकों ने एक NRI युवक के घर पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, घर में रहने वाली बुजुर्ग मां के साथ बदसलूकी की और तोड़फोड़ भी की है। जाते हुए सभी युवक NRI को जान से मारने की धमकियां भी दे गए। फिलहाल पुलिस ने मां के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।घटना की जानकारी देते हुए बुजुर्ग जगदीश कौर।मामला तरनतारन के गांव माड़ी मेघा का है। बुजुर्ग माता जगदीश कौर ने बताया कि उसका बेटा मनजिंदर सिंह अमेरिका में रहता है। वह घर पर अकेली थी, जिस समय हमला किया गया। कुछ अज्ञात युवक घर में घुसे और घर में रखा सामान तोड़ना शुरू कर दिया। जब उन्होंने आरोपियों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मनजिंदर के बारे में पूछा। उन्होंने साफ बता दिया कि वह यहां नहीं रहता और अमेरिका में है।पहले भी मिलती रही धमकियांजगदीश कौर ने बताया कि उसके बेटे मनजिंदर सिंह को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। इसीलिए वह इन सभी से दूर विदेश चला गया था, लेकिन धमकियां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तो और हद हो गई, हमलावर सीधा घर आ गए।पुलिस ने भी नहीं की सुनवाईजगदीश कौर ने बताया कि पहले भी इसकी शिकायत पुलिस को देते रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए उन्हें अपने बेटे को विदेश भेजना पड़ा। अब जब वह विदेश है, तो भी उन पर हमले हो रहे हैं। लेकिन पुलिस से अभी भी इंसाफ की उम्मीद नहीं बची। उन्होंने भगवंत मान सरकार से उन्हें इंसाफ दिलाने की अपील की है।