यू ट्यूब पर लांच की मोटिवेशनल एलबम; लोगों को खूब भा रहे बोल

चंडीगढ़: हाईकोर्ट एडवोकेट के साथ क्लर्क राज करण अपने गीत के एक दृश्य में।पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक एडवोकेट के क्लर्क के रूप में काम करने वाले राज करण ने पंजाबी ट्रैक निकाला है। ‘फर्स्ट स्टेप’ नाम से पंजाबी गीत आया है। इस गीत को राज करण ने लिखा भी है और वीडियो में वह लीड में यह गाना गा भी रहे हैं। 8 दिनों में इस गाने को यू ट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। राज करण का यह गीत काफी मोटिवेशनल है। गीत के बोल ‘पहिलां-पहिलां जिना नूं ना पूच्छे दुनिया, आखिर च ओही ने ब्रैंड बणदे’ लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं।राज करण ने बताया कि पंजाबी गायक हरदीप ग्रेवाल और बब्बू मान उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं। पिछले 12 सालों से हाईकोर्ट में एडवोकेट के साथ क्लर्क के रूप में कार्यरत 30 वर्षीय राज करण मूलरुप से हरियाणा के हैं और वर्तमान में चंडीगढ़ में आते गांव किशनगढ़ में रहते हैं। इस गीत को निकालने के लिए राज करण ने अपनी सेविंग और दोस्तों की मदद ली है।राज करण ने बताया कि बचपन से ही उन्हें गुनगुनाने और गीत लिखने का शौक था। हालांकि पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी उन पर आ गई और वह काम-काज में पड़ गए। फिर भी उन्होंने अपने शौक और सपने को मरने नहीं दिया। लगातार सिंगिंग प्रैक्टिस करते हुए वह गीत लिखते गए और अब उन्होंने अपनी यह पहला गीत निकाला है। 16 साल की उम्र में उन्होंने गीत लिखने शुरू किए थे। राज करण अपनी मां के साथ रहते हैं और एक बहन की शादी हो चुकी है। वह मूलरुप से हरियाणा के एक गांव भूरामाजरा से हैं। इस गीत की ज्यादातर शूटिंग उन्होंने न्यू चंडीगढ़ में की है।राज करण का यह गीत काफी मोटिवेशनल है और यूथ को पसंद आ रहा है।आज के सिंगर्स की तरह मत गानायू ट्यूब पर लोग राज करण के गीत को लेकर काफी बढ़िया कमेंट्स करते हुए उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। गुरकिरत कैरों नामक युवक ने यू ट्यूब पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह आज के सिंगर्स की तरह गीत नहीं गाएंगे और अपनी सिंगिंग को साफ और प्रेरणादायक ही रखेंगे। बता दें कि मौजूदा समय में पंजाबी गीतों में हिंसा, हथियार और शराब का ज्यादा प्रभाव दिख रहा है। इसे लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर हुई थी। वहीं अब पंजाब सरकार ने भी ऐसे गानों पर सख्ती दिखाई है।