उत्तरप्रदेश
आगरा,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के सीएमओ कार्यालय पर चल रहे धरना प्रदर्शन पर सीएमओ आगरा सख्त
आगरा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक सभी को जारी किया जा रहा नोटिस, शासन को भी कराया गया अवगत आज के धरना प्रदर्शन की बात जिला स्वास्थ्य समिति में भी रखी जायेगी अटेंडेंस मैनेजमेंट app को लेकर बरती जा रही सख्ती के बाद धरने पर बैठे हैं सीएमओ कार्यालय में 207 CHO प्रमुख सचिव की आज होने वाली मीटिंग में भी CMO आगरा इस मुद्दे से कराएंगे अवगत
